

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
गोरखपुर: गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कड़जहां गांव में सोमवार रात एक तिलक समारोह की रौनक उस वक्त मातम में बदल गई, जब नौ महीने की मासूम शानवी अचानक लापता हो गई। खुशी का माहौल चीख-पुकार में तब्दील हो गया, जब एक युवक बच्ची को खेलाने के बहाने बाबा की गोद से लेकर फरार हो गया। लेकिन गोरखपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ मासूम को सकुशल बरामद किया, बल्कि आरोपी को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।गांव में राहत की लहर दौड़ गई, और लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थके।
बात सोमवार रात 9:30 बजे की है। रामनगर कड़जहां गांव में धनई प्रजापति के घर तिलक समारोह की धूम थी। रमाकांत पाल अपनी नौ महीने की नातिन शानवी को गोद में लिए समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान लालजी टोला का आकाश साहनी उर्फ कनवा भी वहां मौजूद था। उसने मासूम शानवी को खेलाने के बहाने गोद में लिया और अचानक गायब हो गया। शुरुआत में परिजनों को लगा कि शायद बच्ची आसपास ही होगी। लेकिन जब आधे घंटे की खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, तो रमाकांत और उनके परिवार के हाथ-पांव फूल गए। शानवी की मां और दादी की हालत देख हर किसी का दिल दहल गया। मां बार-बार यही कह रही थी, "मेरी बच्ची मिल जाए, बस!" गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग टॉर्च लेकर खेतों, बागों और नालों तक में बच्ची को ढूंढने लगे, लेकिन कोई पता नहीं चला।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार पुलिस ने संभाला मोर्चा रात 9:30 बजे परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए खोराबार थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह तुरंत हरकत में आए। सीओ की अगुवाई में आठ पुलिस टीमें गठित की गईं, और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू हो गया। गांव के लोग भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सर्च ऑपरेशन में जुट गए। रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी और पुलिस की गाड़ियों की सायरन की आवाज से उम्मीद की किरण जगी।तीन घंटे की सांसें थाम देने वाली मशक्कत करीब तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद रात 12:30 बजे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
कुसम्ही जंगल में नर्सरी के पास मासूम शानवी को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी आकाश साहनी को भी हिरासत में ले लिया गया। बच्ची को देखते ही परिजनों की जान में जान आई। शानवी की मां ने उसे सीने से लगाकर रोते हुए राहत की सांस ली। गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, और हर कोई पुलिस की तत्परता की तारीफ करने लगा।अपहरण का मुकदमा, आरोपी जेल भेजा गयारमाकांत पाल की तहरीर पर पुलिस ने आकाश साहनी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार दोपहर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया, बल्कि गांव वालों के दिलों में सुरक्षा का भरोसा भी जगाया।गांव में थमी थीं सांसेंउस रात के तीन घंटे पूरे गांव के लिए सांसें थाम देने वाले थे। तिलक समारोह की खुशी एक झटके में डर और चिंता में बदल गई थी। शानवी की मां और दादी की हालत देख हर कोई परेशान था। हर आहट पर लोग दरवाजे की ओर दौड़ पड़ते, लेकिन हर बार मायूसी हाथ लगती। जब पुलिस ने बच्ची को सकुशल लौटाया, तो गांव में जश्न का माहौल बन गया। लोग कहने लगे, "पुलिस ने तो कमाल कर दिया!"पुलिस की तारीफ, ग्रामीणों का साथइस पूरे ऑपरेशन में खोराबार पुलिस और सीओ कैंट की सक्रियता ने सबका दिल जीत लिया। ग्रामीणों ने भी पुलिस का पूरा साथ दिया। रात के अंधेरे में टॉर्च लेकर जंगल तक पहुंचने वाले ग्रामीणों की हिम्मत और पुलिस की तेजी ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली। यह घटना न सिर्फ पुलिस की मुस्तैदी की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि समाज और पुलिस के एकजुट प्रयास से कितना बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।