Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ेगी श्रद्धा की भीड़, एडीजी जोन और डीआईजी ने किया निरीक्षण

गोरखपुर में इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक जयंती एक साथ पड़ने के कारण अभूतपूर्व भीड़ की संभावना है। इसी को देखते हुए एडीजी जोन अशोक जैन और डीआईजी एस. चनप्पा ने घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
गोरखपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ेगी श्रद्धा की भीड़, एडीजी जोन और डीआईजी ने किया निरीक्षण

Gorakhpur: आस्था और श्रद्धा के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक जयंती की संयुक्त पावन तिथि पर गोरखपुर में इस बार अभूतपूर्व भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को देखते हुए मंगलवार को एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन और डीआईजी रेंज एस. चनप्पा ने रामघाट और गोरखनाथ घाट का गहन निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिकारियों ने घाटों पर पहुंचकर सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण संबंधी सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एडीजी ने दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित किया कि घाटों की सफाई व्यवस्था चौकस रखी जाए, प्रकाश व्यवस्था निर्बाध रूप से चले और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने कहा कि “कार्तिक पूर्णिमा आस्था का पर्व है, इसे श्रद्धा और स्वच्छता के साथ मनाया जाना चाहिए। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिले।”

Dehradun: रजत जयंती समारोह में बाल विकास विभाग पर सवाल, एक्सपायरी बिस्किट वितरण से मचा हड़कंप

एडीजी जैन ने अपर आयुक्त को निर्देशित किया कि घाटों तक जाने वाले मार्गों की विशेष निगरानी की जाए और अंधेरे वाले स्थानों पर अतिरिक्त लाइटें लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि 5 नवंबर को लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सुरक्षा को लेकर तैनात होगी पर्याप्त पुलिस बल

सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर को निर्देश दिया गया कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हो। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, भीड़ नियंत्रण के लिए संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पुलिस लगातार गश्त करती रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने के भी निर्देश दिए गए।

देवरिया में युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के पदों पर होगी भर्ती, जानें सबकुछ

डीआईजी एस. चनप्पा ने कहा कि घाटों पर आने-जाने के मार्गों को अलग-अलग रखा जाएगा ताकि भीड़ में अव्यवस्था न हो। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड और वालंटियर भी तैनात किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, थानाध्यक्ष राजघाट सहित नगर निगम अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद और सफाई कर्मी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने चल रहे सफाई कार्य का जायजा लेते हुए इसे तय समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इस वर्ष तीनों प्रमुख पर्व एक ही दिन पड़ने से गोरखपुर के घाटों पर लाखों की भीड़ की संभावना है। प्रशासन ने पूरी तैयारी का दावा किया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के आस्था के इस महापर्व का आनंद ले सकें।

Exit mobile version