Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से पैसा कमाने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने बीमा कंपनी के साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम निकालने की जालसाजी में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur News: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Gorakhpur: स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध रूप से पैसा कमाने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने बीमा कंपनी के साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम निकालने की जालसाजी में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार ओझा पुत्र रामानुज ओझा निवासी ग्राम भिटहा थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

गोरखपुर: CDO का बड़ा एक्शन, निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप में जंगल कौड़ियां के सचिव निलंबित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर जनपद में धोखाधड़ी व आर्थिक अपराधों के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैन्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 राम सिंह व उनकी टीम ने अभियुक्त को दबोच लिया।

ऐसे करते थे अपराध

दिनांक 09 सितंबर 2025 को बजाज आलियांज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि कुछ व्यक्तियों ने फर्जी मेडिकल दस्तावेज, फर्जी हस्ताक्षर व कूटरचित बैंक खाते का इस्तेमाल कर कई हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम निकाले हैं, जबकि वास्तविकता यह थी कि बीमा धारित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती ही नहीं कराया गया था।

जांच में सामने आया कि आरोपी राकेश ओझा अपने साथियों के साथ मिलकर अस्पताल में भर्ती दिखाने, इलाज का बिल तैयार करने तथा मेडिकल रिकॉर्ड तैयार करने की पूरी फर्जी चेन संचालित करता था।

गोरखपुर में यातायात माह का शुभारंभ: ADG अशोक जैन ने दिखाई हरी झंडी, सड़कों पर निकली जागरूकता रैली

अभियुक्त द्वारा बीमा धारकों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलकर क्लेम किए गए लाखों रुपए को अपने कब्जे में लिया जाता था। यह एक सुनियोजित आर्थिक अपराध था, जिसमें सरकारी दस्तावेजों की कूटरचना, जालसाजी और अवैध लाभ अर्जन शामिल है।

पंजीकृत मुकदमे: मु0अ0सं0 591/2025 धारा318(4),119(2),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस थाना रामगढ़ताल
मु0अ0सं0 597/2025 धारा318(4),319(2),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस थाना रामगढ़ताल

गिरफ्तारी टीम में शामिल सदस्य

उ0नि0 राम सिंह, उ0नि0 कुश कुमार राय, का0 राम पुकार गिरी, का0 राजेश कुमार शाह ,पुलिस ने कहा है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है तथा इस आर्थिक अपराध की जड़ तक पहुँचने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Exit mobile version