Gorakhpur News: पहले दीवार में ड्रिल मशीन से किया, फिर उड़ा ले गए लाखों की संपत्ति, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में एक देशी शराब की दुकान में चोरों ने दीवार में ड्रिल कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 56,000 रुपये नकद, शराब की पेटियां और सरकारी पास मशीन लेकर फरार हो गए।

Gorakhpur: जिले के गोला थाना क्षेत्र के निकट सरयू नहर कालोनी में स्थित एक देशी शराब की दुकान में चोरों ने वार्ड नम्बर 18 के निकट से चोरी की घटना को अंजाम दिया। अमरनाथ जायसवाल पुत्र स्व. रामजी जायसवाल की दुकान, जो नई चौराहा टावर के पास स्थित है, वह शनिवार सुबह मुनिब कन्हैया द्वारा खोली गई तो वहां का कट्रैन तोड़ा हुआ पाया गया। चोरों ने दीवार पर ड्रिल मशीन से छेद कर दुकान में प्रवेश किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सुबह करीब छह बजे मुनिब कन्हैया दुकान पर झाड़ू लगाकर सफाई करने पहुंचा था। जब उसने दुकान खोली तो पाया कि चारों तरफ दीवार पर ड्रिल मशीन से छेद कर प्रवेश किया गया था। उसके बाद उसने देखा कि दुकान से डीबीआर (डीपो रजिस्टर), दो पेटी के लगभग देशी शराब की बोतलें, आबकारी विभाग की पास मशीन तथा शुक्रवार की बिक्री का लगभग 56,000 रुपये नकद चोरी हो चुका था। इस पूरी घटना को देखकर मुनिब कन्हैया ने तुरंत अमरनाथ जायसवाल को फोन कर मामले की जानकारी दी।

बिजनौर में पेट्रोल पंपों की लापरवाही, प्रशासन की नाकामी पर उठे सवाल

पुलिस को दी घटना की सूचना

अमरनाथ जायसवाल स्वयं दुकान पर पहुंचे और स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से दीवार में छेद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर आवश्यक साक्ष्य जुटाने का काम भी शुरू कर दिया है।

अमरनाथ जायसवाल ने थाना प्रभारी गोला को सविनय आवेदन सौंपते हुए प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके व्यवसाय व जीवन पर इस घटना से गहरा असर पड़ा है और वे न्याय की अपेक्षा रखते हैं।

Barabanki: पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद बवाल, सचिव की गैरमौजूदगी पर भड़के ग्रामीण, रातभर चला धरना

पुलिस खंगाल रही सीसीटीव फुटेज

गोला थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही आस-पास के लोगों से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय लोग इस चोरी की घटना से खासे चिंतित हैं। व्यापारियों में भी भय व्याप्त हो गया है। अब जनता की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वे इस घटना का शीघ्र और उचित समाधान निकालें।

Location :