Gorakhpur News: खेत में अर्धनग्न मिला प्रेमी युगल का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका, जानें पूरा मामला

चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक खेत में सुबह एक युवक और एक युवती की अर्धनग्न हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2025, 11:37 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सनसनी फैल गई। चिनहटा पुल के पास एक खेत में सुबह-सुबह ग्रामीणों की नजर एक दिल दहलाने वाले दृश्य पर पड़ी, जहां एक युवक और एक युवती की अर्धनग्न हालत में लाश खेत में पड़ी थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, खेत में दो शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताने लगे।

मृतकों की हुई पहचान

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतक युवक का नाम विश्वनाथ सिंह पिता लालमोहन, कम्पियरगंज के बाजारहवां (नवापार) का निवासी और युवती नीतू चौहान पिता चंद्रिका चौहान, कुंजलगढ़ की रहने वाली थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम की चर्चाएं थीं।

लेकिन यह प्रेम कहानी इतनी दर्दनाक और रहस्यमयी मोड़ पर कैसे पहुंची? यह सवाल हर किसी के जेहन में कौंध रहा है। बताया जा रहा है कि नीतू की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी, लेकिन उसका वैवाहिक जीवन टूट चुका था।

इलाके में घटना से दहशत

वहीं सुबह के खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने यह भयावह मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

प्रेम, साजिश या समाज की सजा?

इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हैं। कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रहे हैं, क्योंकि दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई थी। वहीं कुछ का कहना है कि यह आत्महत्या हो सकती है, शायद प्रेम में नाकामी ने उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर कर दिया। वहीं, कुछ लोग इसे किसी तीसरे की साजिश का नतीजा बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे किसका हाथ है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से कुछ जवाब मिलने की उम्मीद है, लेकिन तब तक यह सनसनीखेज मामला हर किसी के जेहन में सवालों का तूफान खड़ा कर रहा है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार जारी है। इस सनसनीखेज रहस्य ने गोरखपुर को झकझोर कर रख दिया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 April 2025, 11:37 AM IST