Gorakhpur News: बीमारी से परेशान परिवार को मिली उम्मीद, अंशु सिंह ने घर पहुंचकर की मदद

विकास खण्ड खजनी की ग्राम सभा डोडो में उस समय मानवीय संवेदना की मिसाल देखने को मिली, जब गम्भीर बीमारी से जूझ रहे एक ब्राह्मण परिवार के लिए ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह उम्मीद की किरण बनकर सामने आईं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 December 2025, 6:06 PM IST

Khajni (Gorakhpur):  विकास खण्ड खजनी की ग्राम सभा डोडो में उस समय मानवीय संवेदना की मिसाल देखने को मिली, जब गम्भीर बीमारी से जूझ रहे एक ब्राह्मण परिवार के लिए ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह उम्मीद की किरण बनकर सामने आईं। सोशल मीडिया पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से इलाज में सहयोग की गुहार वायरल होते ही उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और बिना किसी औपचारिकता के स्वयं पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर सहायता का संबल प्रदान किया।

यह है पूरा मामला 

ग्राम सभा डोडो निवासी नवीन मणि त्रिपाठी उर्फ ‘जोखन बाबा’, पुत्र स्वर्गीय हनुमान, वर्षों से पूजा-पाठ कर अपने परिवार की आजीविका चलाते आ रहे थे। सीमित आमदनी में जीवन किसी तरह चल ही रहा था कि अचानक फालिज (पैरालिसिस) के गंभीर अटैक ने उन्हें पूरी तरह से असहाय बना दिया। चलने-फिरने में असमर्थ हो चुके नवीन मणि त्रिपाठी के सामने इलाज का भारी खर्च एक पहाड़ बनकर खड़ा हो गया। आर्थिक तंगी के चलते परिवार के सामने इलाज कराना भी मुश्किल हो गया, जिससे घर में निराशा और चिंता का माहौल छा गया।

गोरखपुर जोन में 12 घंटे का सघन अभियान, अपराधियों पर कसा शिकंजा; जानें पूरा मामला

पीड़ित परिवार की पीड़ा

पीड़ित परिवार की यह पीड़ा जब सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तक पहुँची, तो उन्होंने इसे महज एक पोस्ट मानकर अनदेखा नहीं किया। उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं ग्राम सभा डोडो पहुँचकर पीड़ित से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया। ब्लॉक प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में भरोसा दिलाया कि इलाज के अभाव में किसी की जान या स्वास्थ्य से समझौता नहीं होने दिया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे परिवार को इलाज की दिशा में बड़ी राहत मिली।

गांव के प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर का भी निरीक्षण किया। मंदिर की जर्जर स्थिति देखकर उन्होंने इसके शीघ्र जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आस्था से जुड़े धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण भी उनकी प्राथमिक जिम्मेदारियों में शामिल है।

मेसी के GOAT टूर में मेस-अप…इंडिया में फुटबाल का फ्यूचर हुआ फेड-अप? सियासी खेल में खेल से खिलवाड़!

ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की इस संवेदनशील, त्वरित और मानवीय पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही होता है, जो संकट की घड़ी में पीड़ितों के घर तक पहुँचकर न सिर्फ सहानुभूति जताए, बल्कि ठोस मदद देकर उनके जीवन में नई उम्मीद भी जगाए।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 December 2025, 6:06 PM IST