Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में NEET छात्र की निर्मम हत्या पर सीएम योगी का सख्त संदेश- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!

गोरखपुर में पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
गोरखपुर में NEET छात्र की निर्मम हत्या पर सीएम योगी का सख्त संदेश- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!

Gorakhpur: सोमवार रात की हिंसक घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस निर्मम घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। योगी के इस निर्देश के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच को तेज़ कर दिया गया है।

घटना का पूरा मंजर

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में सोमवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पशु तस्करों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गई। घटना के पीछे की शुरुआत हुई जब 10-12 पशु तस्कर दो पिकअप वाहनों से गांव पहुंचे और फर्नीचर दुकान का ताला तोड़ने लगे। दुकान के ऊपर के मंजिल में सो रहे NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता ने शटर की आवाज सुनकर तुरंत मामा के बेटे को कॉल किया।

गोरखपुर के महुआबाकी गांव में पशु तस्करों का खौफनाक हमला, युवक की निर्मम हत्या; पूरे इलाके में तनाव का आलम

दीपक ने शोर मचाया और स्कूटी से दुकान की ओर दौड़ा, उसी समय ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। शोर-शराबा सुनकर पशु तस्कर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों और तस्करों के बीच झड़प हुई। तस्करों ने फायरिंग भी की। इसी बीच तस्करों ने दीपक को अपनी गाड़ी में जबरन खींच लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया गया।

पुलिस-ग्रामीणों में झड़प

ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़कर उसकी गाड़ी फूंक दी और उसे बुरी तरह पीटा। जब पुलिस ने तस्कर को छुड़ाने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पुलिस से भी भिड़ंत की। इस झड़प में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू की।

आंदोलन और जाम

मंगलवार सुबह हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया जिससे भगदड़ मची। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा, जिन्होंने तुरंत मौके पर अफसरों को भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

गोरखपुर में बाल श्रम पर खैर नहीं; संशोधित अधिनियम में कड़ा प्रावधान, सख्त सजा व भारी जुर्माना

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर कार्रवाई

DIG शिवसिंपी चनप्पा और SSP राजकरण नय्यर घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से मिले और दोषियों को जल्द पकड़ने व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन धरना समाप्त करने को राजी हुए और मार्ग खोल दिया गया।

Exit mobile version