Gorakhpur Murder: गोरखपुर में दारू पार्टी बनी मौत की वजह, 50 रुपये के विवाद में हत्या

सहजनवां थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 50 रुपये के विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर 26 वर्षीय बॉडीबिल्डर विशाल की बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 24 दिसंबर की रात कुआवल कला स्थित ईंट भट्ठे पर हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 December 2025, 8:20 PM IST

Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 50 रुपये के विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर 26 वर्षीय बॉडीबिल्डर विशाल की बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 24 दिसंबर की रात कुआवल कला स्थित ईंट भट्ठे पर हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

यह है पूरा मामला 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि विशाल अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। नशे की हालत में शराब दोबारा मंगाने को लेकर 50 रुपये देने से इनकार पर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज और मारपीट के बाद आरोपियों ने विशाल को दबोच लिया और ईंट भट्ठे की गीली मिट्टी में उसका सिर दबा दिया। दम घुटने से करीब दो मिनट में विशाल की मौत हो गई। जिम में पसीना बहाने वाला ताकतवर युवक भी चार नशेड़ी दोस्तों के सामने बेबस साबित हुआ।

Crime in UP: अवैध हथियारों की मध्यप्रदेश से ऐसे होती थी तस्करी, कानपुर में हुआ पर्दाफाश

घटना की रात विशाल अपनी गर्लफ्रेंड को लगातार फोन कर रहा था और मिलने की जिद कर रहा था। युवती के आने से मना करने पर उसने फोन बंद कर दिया। पुलिस को विशाल के मोबाइल से 20 मिस्ड कॉल के सबूत मिले हैं। इसके बाद विशाल घर न जाकर टहलते हुए ईंट भट्ठे पहुंच गया, जहां यह खौफनाक वारदात हुई।

हत्या के बाद भी आरोपियों की हैवानियत कम नहीं हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि चारों आरोपी करीब 35 मिनट तक घटनास्थल पर बैठे रहे। नशे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। बाद में डर के चलते सभी अलग-अलग होकर फरार हो गए। दो आरोपी एक बाइक सवार की मदद से सहजनवां रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन से गोरखपुर छोड़कर भाग निकले। इस पूरी गतिविधि का CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है।

New Year 2026: नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर किए जा रहे हैं ये सुरक्षित इंतजाम, पुलिस अलर्ट

CCTV में दिख रहे बाइक सवार की भूमिका को लेकर पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है—क्या वह हत्या में शामिल था या अनजान में सिर्फ मदद कर गया। ईंट भट्ठे और आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

उधर, विशाल की मां शकुंतला देवी ने पहले बेटे की गर्लफ्रेंड पर शक जताते हुए FIR दर्ज कराई थी, लेकिन जांच में उसकी संलिप्तता नहीं मिलने पर पुलिस उसे छोड़ने की तैयारी में है। विशाल मुंबई में कार पेंटिंग का काम करता था और पिता की मौत के बाद गांव आया था। बुधवार सुबह उसका शव गेहूं के खेत में मिला, जिस पर संघर्ष के स्पष्ट निशान थे।

यूपी SIR में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

पोस्टमॉर्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने सहजनवां चौराहे पर फोरलेन हाईवे जाम कर दिया। मुआवजे और त्वरित गिरफ्तारी की मांग पर अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।
SP नॉर्थ ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 December 2025, 8:20 PM IST