Gorakhpur: पिपराइच में नीट छात्र की हत्या मामले में सांसद रवि किशन का बड़ा बयान

गोरखपुर के पिपराइच में एनआईटीटी छात्र की दर्दनाक मौत पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद ने पीड़ित परिवार से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 September 2025, 7:51 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: पिपराइच क्षेत्र में  नीट छात्र की हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में युवक की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार शोक और आक्रोश में है। ऐसे कठिन समय में गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने न केवल संवेदना प्रकट की, बल्कि परिजनों को न्याय और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

सांसद ने पीड़ित परिवार से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सांसद के निर्देश पर उनका प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में शिवम द्विवेदी निजी सचिव सदर सांसद , बाबू राधेश्याम सिंह, आनंद शाही, अष्टभुजा तिवारी, समरेंद्र सिंह और संघर्ष मणि शामिल रहे। शिवम द्विवेदी ने परिजनों से टेलीफोन पर सांसद रवि किशन से वार्ता कराई और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में वे अकेले नहीं हैं।

इस दौरान सांसद रवि किशन ने दूरभाष पर परिजनों से भावुक बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं परिवार के हर संभव मदद के लिए खड़ा हूं। सरकार पीड़ित परिवार की हर मदद करने के लिए तैयार है।

सांसद ने आगे कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार का रुख बिल्कुल साफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति है कि “अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।

क्या था पूरा मामला ?

बता दें कि पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे 10-12 पशु तस्कर दो पिकअप वैन से पहुंचे। उन्होंने दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन शोर सुनकर दीपक गुप्ता स्कूटर से मौके पर पहुंचा।

ग्रामीणों के साथ मिलकर उसने तस्करों का पीछा किया आरोप है कि तस्करों ने दीपक को गाड़ी में खींच लिया, 4-6 किलोमीटर दूर ले जाकर पीट-पीटकर और मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह खून से लथपथ शव मिला।

पोस्टमॉर्टम में गोली के निशान की पुष्टि हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया, पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एसपी डॉ. विनीत जायसवाल घायल हो गए। पुलिस ने एक पिकअप में आग लगने से रोक लिया।

Location :