

गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देईडीहा निवासी प्रतिमा शर्मा, पुत्री रामलवट शर्मा ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और भ्रूण हत्या जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देईडीहा निवासी प्रतिमा शर्मा, पुत्री रामलवट शर्मा ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और भ्रूण हत्या जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़िता की लिखित तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रतिमा की शादी खजनी थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव निवासी पंकज पुत्र रमाशंकर से हुई थी। विवाह के समय पीड़िता के परिजनों ने ससुराल पक्ष को चार लाख रुपये नकद, पल्सर बाइक, सोने की चेन-अंगूठी, अलमारी, बेड, टीवी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान दिए थे। आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद पति पंकज, ससुर रमाशंकर, ननद रूबी, जेठ अंगद, जेठानी सीमा, मामा मुकेश और मामी मंजू समेत अन्य परिजनों ने कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया और अक्सर मारपीट करने लगे।
सनसनीखेज खुलासा...
पीड़िता ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि लगातार उत्पीड़न और मारपीट के कारण उसका दो बार गर्भपात हो चुका। तीसरी बार गर्भवती होने पर भी उसके साथ मारपीट की गई, मोबाइल छीनकर कमरे में बंद कर दिया गया। पूरी रात दर्द से तड़पने के बाद जब सुबह पति उसे अस्पताल ले गया, तो डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड के बाद बताया कि लापरवाही के कारण गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता को मायके छोड़ दिया गया।
हत्या कर उसे आत्महत्या साबित...
पीड़िता के पिता ने जब ससुराल पक्ष से बेटी को सम्मानपूर्वक विदा करने की गुहार लगाई, तो उन्हें भी गाली-गलौज कर भगा दिया गया। प्रतिमा का आरोप है कि उसके ससुराल वाले साजिशन उसे दवा खिलाकर मानसिक रूप से विक्षिप्त बनाना चाहते हैं, ताकि बाद में उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या साबित किया जा सके।
दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर...
इस मामले में थानाध्यक्ष अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित पंकज, रमाशंकर, अंगद, सीमा, रूबी, रागिनी, मुकेश और मंजू के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(2), 89, 324(4) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर को सामने लाता है, जिसमें लालच और उत्पीड़न ने न केवल एक विवाहिता का जीवन बर्बाद किया, बल्कि उसकी कोख में पल रहे मासूम की भी बलि ले ली।
UP Crime: बार-बार प्रताड़ित करने से युवती ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम, पिता ने लगाया ये बड़ा आरोप