खजनी में क्रिकेट का महाकुंभ: उनवल प्रीमियम लीग का भव्य आगाज, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

खजनी क्षेत्र के उनवल में उनवल प्रीमियम लीग (UPL-3) का भव्य शुभारंभ हुआ। विधायक प्रदीप शुक्ला ने बैटिंग और चेयरमैन महेश दूबे ने बॉलिंग कर उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में हरिओम ज्वेलर्स ने जय हो टीम को हराया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 December 2025, 5:59 PM IST

Gorakhpur:जनी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल स्थित स्वर्गीय बृंदावन तिवारी स्टेडियम में उनवल प्रीमियम लीग (UPL) सीजन-3 का भव्य और यादगार शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह खेल भावना, जोश और उत्साह से सराबोर नजर आया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने प्रतीकात्मक रूप से बैटिंग कर किया, जबकि नगर पंचायत चेयरमैन एडवोकेट महेश कुमार दूबे ने बॉलिंग कर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट और क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह से गूंज उठा।

विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया संबोधित

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक, मानसिक, शारीरिक और आर्थिक विकास का मजबूत माध्यम है। खेल के माध्यम से ही युवा अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की सीख लेते हैं। यही खिलाड़ी आगे चलकर क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में जीत के साथ-साथ हार भी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि हार से सीख लेकर खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करता है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना और सहजनवां क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण इसी दूरदर्शी सोच का परिणाम है

शादी में परफेक्ट शॉट के चक्कर में फिसला फोटोग्राफर, कैमरा गिरा फिर भी शूटिंग जारी; Viral हुआ Video

उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सहजनवां विधानसभा का यह पहला ग्रामीण क्षेत्र है, जहां लगातार तीसरे वर्ष UPL का आयोजन हो रहा है और उन्हें हर बार उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रगान के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

इससे पहले खिलाड़ियों और दर्शकों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन मुकाबला 10 ओवर का हरिओम ज्वेलर्स और जय हो टीम के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर हरिओम ज्वेलर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जय हो टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिओम ज्वेलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Bulandshahr: मां-बेटी से दरिंदगी के 5 आरोपी दोषी करार, हैवानियत सुन खौल जाएगा खून

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जितेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 4 विकेट झटकने के साथ 6 रन भी बनाए। अंपायर की भूमिका अमित विश्वकर्मा और सुजीत ने निभाई, जबकि आंखों देखी कमेंट्री मानूं दूबे ने की। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों की सहभागिता है, जो आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबले पेश करेंगी।

नगर पंचायत चेयरमैन एडवोकेट महेश कुमार दूबे ने कहा कि UPL का आयोजन नगर क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में उनवल को शासन स्तर से एक आधुनिक खेल स्टेडियम की सौगात मिलेगी

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

कार्यक्रम में भाजपा नेता जनार्दन तिवारी, पूर्व प्रधान तैयब अहमद, जिला पंचायत सदस्य राम बुझारत पासवान, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद, रामचंद्र साहनी, अवधेश शर्मा, परमात्मा तिवारी सहित नगर पंचायत के सभी सभासद और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 December 2025, 5:59 PM IST