

गोरखपुर के महुअवा उर्फ कटैया में सिलेंडर में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुअवा उर्फ कटैया गांव में एक खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब श्रीराम निषाद के घर चल रहे मुंडन समारोह के दौरान सिलेंडर में आग लगने से 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।श्रीराम निषाद के घर मुंडन के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। शाम के समय घर में खाना तैयार किया जा रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परिवार और मेहमान खुशी के माहौल में थे, लेकिन अचानक रसोई में सिलेंडर से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश में ओमप्रकाश जायसवाल, विंध्यवासिनी विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, मोलउ, वकील, लोहार, सत्येंद्र निषाद, सुरेश निषाद और कमलेश विश्वकर्मा आग की चपेट में आ गए। इनमें दो मासूम बच्चे भी थे, जिनके मासूम चेहरों पर आग की लपटों ने गहरे जख्म छोड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि पांच अन्य को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे में एक बाइक और टेंट भी जलकर खाक हो गए, जिससे परिवार का नुकसान और बढ़ गया।गांव में सन्नाटा पसरा है। जिस घर में कुछ घंटे पहले हंसी-खुशी का माहौल था, वहां अब मातम और चीख-पुकार गूंज रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सिलेंडर की सुरक्षा को लेकर जागरूकता की कमी इस त्रासदी का कारण बनी। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर रसोई गैस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। यह घटना हम सभी के लिए एक सबक है कि छोटी सी लापरवाही कितना बड़ा हादसा बन सकती है।