Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Fraud: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

बांसगांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से भोले-भाले लोगों को नौकरी और उज्जवल भविष्य का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ रहा था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur Fraud: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से भोले-भाले लोगों को नौकरी और उज्जवल भविष्य का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है, जो पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। दोनों का नाम क्रमशः राजवीर साहनी पुत्र संदीप उर्फ पुल्लू साहनी और धनमानी देवी पत्नी संदीप उर्फ पुल्लू साहनी है। ये दोनों ग्राम डाड़ी रावत थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर के निवासी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोविंद पाल मय टीम ने यह सफलता अर्जित की।

थाना बांसगांव में पंजीकृत मुकदमा संख्या 464/2025 धारा-316(2), 318(4), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को विदेश भेजने का लालच देकर मोटी रकम वसूलते थे और फिर पैसा हड़पकर फरार हो जाते थे। पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गोविंद पाल, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार गौतम, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश यादव और महिला कांस्टेबल सोनम यादव शामिल रही। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और मुखबिर की सूचना पर दोनों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि इनके नेटवर्क में और भी लोग जुड़े हो सकते हैं, जो बेरोजगार युवाओं को नौकरी और वीज़ा दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। पुलिस इनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच कर रही है और अन्य शामिल आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पीड़ित लोग न्याय मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और अपराध पर कड़े नियंत्रण का स्पष्ट उदाहरण है।

यह गिरफ्तारी न केवल ठगों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि उन युवाओं के लिए भी राहत की खबर है, जिन्हें नौकरी और विदेश यात्रा के नाम पर अब तक ठगा जा रहा था।

Exit mobile version