Gorakhpur Crime: नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, शाहपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज को दबोचा

नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को थाना शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 December 2025, 7:18 PM IST

Gorakhpur: नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को थाना शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शाहपुर चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार थाना शाहपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 536/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 504, 506 भादवि से संबंधित अभियुक्त सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामनगीना मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त वर्तमान में उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के कीरतपुर कोलड़ा थाना कोतवाली रुद्रपुर का निवासी है, जबकि उसका स्थायी पता बिहार के जिला सिवान के थाना असाव अंतर्गत ग्राम सोनकरा बताया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय ठगी गिरोह की परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

मैनपुरी में बैंक खातों में 22.77 करोड़ रुपये की जमा धनराशि का रहस्य सुर्खियों में, जानिये पूरा मामला

नौकरी का झांसा, फिर धमकी का खेल

पीड़ित द्वारा थाना शाहपुर में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने सरकारी व निजी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे मोटी रकम वसूल ली। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

फर्जीवाड़े में माहिर, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

जांच में सामने आया है कि अभियुक्त नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने और उनका इस्तेमाल करने में माहिर है। इसी कारण उस पर धोखाधड़ी के साथ-साथ जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं तथा अब तक कितने लोगों को ठगा गया है।

बाराबंकी से बहराइच तक फोरलेन सड़क का निर्माण, जानिये ये बड़ा अपडेट

पुलिस टीम को मिली सराहना

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, उप निरीक्षक साहब सिंह और हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता से अपील की है कि नौकरी के नाम पर किसी को भी पैसा देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। शाहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से ठगों में हड़कंप मच गया है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 December 2025, 7:18 PM IST