Gorakhpur Crime: घर से निकले अधेड़ के साथ अचानक हुआ ऐसा हादसा, इलाके में मचा हड़कंप

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहरीभार अंतर्गत राजस्व गांव कुसहा में शनिवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव निवासी शिवप्रसाद (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामलाल की पोखरे में डूबकर मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 5 January 2026, 7:08 PM IST

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहरीभार अंतर्गत राजस्व गांव कुसहा में शनिवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव निवासी शिवप्रसाद (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामलाल की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह रोज़ की तरह शौच के लिए गांव के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित चनऊ पोखरे की ओर गए थे। करीब 24 घंटे बाद रविवार शाम उनका शव पोखरे से बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

शनिवार शाम से लापता, रातभर होती रही तलाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सायं लगभग पांच बजे शिवप्रसाद शौच के लिए चनऊ पोखरे गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की गई। रातभर गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अनहोनी की आशंका के बीच परिजन पूरी रात बेचैनी में डूबे रहे।

कर्मचारियों की मांग क्यों है अनसुनी? सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट; जानें क्या है पूरा मामला

सिंघाड़े की खेती बनी हादसे की वजह

पोखरे में इस समय सिंघाड़े की खेती चल रही थी, जिससे किनारों पर फिसलन बनी हुई थी। शौच के बाद घाट की ओर बढ़ते समय शिवप्रसाद का पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से वह पोखरे में गिर पड़े। गहराई अधिक होने और पानी में फैले सिंघाड़े के कारण वह बाहर नहीं निकल सके और डूब गए।

बच्चों ने देखा चप्पल, तब खुला राज

रविवार शाम उस समय घटना का खुलासा हुआ, जब कुछ बच्चे पोखरे में सिंघाड़ा निकालने गए। उन्हें पानी में एक चप्पल तैरती हुई दिखाई दी। चप्पल की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लग्गी (बांस) की मदद से पोखरे में टटोलना शुरू किया। तभी मृतक का स्वेटर लग्गी में फंस गया और कुछ ही देर में शव पानी के ऊपर आ गया। दृश्य देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

Dehradun News: डोईवाला नगर पालिका में अचानक धरना, सभासदों ने उठा दिया विकास प्रस्तावों का मुद्दा!

पुलिस पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मृतक के पुत्र वीरेंद्र ने गोला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक शिवप्रसाद मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनका एक पुत्र वीरेंद्र, जो सिक्योरिटी गार्ड है, और दो अविवाहित पुत्रियां नेहा व नीतू हैं। शिवप्रसाद की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 January 2026, 7:08 PM IST