Gorakhpur Clash: पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, दो पक्षों में जमकर बवाल

जनपद के गोला थाना क्षेत्र के बनवारपार चौराहे पर शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पुराने अदावत विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चौराहे पर दो सजातीय पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के बनवारपार चौराहे पर शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पुराने अदावत विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चौराहे पर दो सजातीय पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करते हुए घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद दुरई गांव के प्रधान बेचू के भाई सुधीराम और डरिया गांव निवासी युवक साहिल के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार की शाम बनवारपार चौराहे पर अचानक दोनों का आमना-सामना हुआ, जहां बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत साहिल द्वारा की गई, जिसके बाद प्रधान के भाई सुधीराम और उसके समर्थकों ने मिलकर साहिल को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

घायल युवक को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, घटना को लेकर थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन घायल पक्ष ने लिखित तहरीर दे दी है।

ग्रामवासियों में इस घटना को लेकर काफी डर और आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला जानलेवा बन गया।

गोला पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 July 2025, 10:25 PM IST