गोरखपुर: तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित, विद्यार्थियों को सुरक्षा उपायों से किया अवगत

गोरखपुर: आनंद विद्यापीठ में मॉक ड्रिल के जरिए सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक, पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए देशभर के संवेदनशील जिलों में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। इसी कड़ी में गोरखपुर के ककराही स्थित आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज में भी मॉक ड्रिल की गई, जिसका उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में सतर्कता और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह मॉक ड्रिल खास तौर पर उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए की गई थी, जब सायरन बजने के बाद नागरिकों को तुरंत सुरक्षा उपायों का पालन करना पड़ता है। मॉक ड्रिल में एनसीसी अधिकारी अजय कुमार शुक्ला और उनके नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों का डेमो प्रस्तुत किया। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि युद्ध या संकट की स्थिति में नागरिकों को क्या कदम उठाने चाहिए।

विद्यार्थियों को सुरक्षा उपायों से किया अवगत

उन्होंने स्पष्ट किया कि सायरन बजने की स्थिति में नागरिकों को सबसे पहले सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए और खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से आश्रय स्थल पर एकत्र होना चाहिए और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की जरूरत है। मॉक ड्रिल के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि संकट के समय सबसे पहला कदम सभी बिजली की लाइटें बंद कर देना तथा अंधेरा कर देना है, ताकि दुश्मन को क्षेत्र की जानकारी न मिल सके।

सुरक्षा उपायों को गंभीरता से समझें

इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक आउट, एयर सायरन तथा अफवाहों से बचाव, आपातकालीन तैयारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल के आयोजन से न केवल नागरिकों को सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलती है, बल्कि संकट की स्थिति में त्वरित एवं सही निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन सुरक्षा उपायों को गंभीरता से समझें तथा आपातकालीन स्थितियों में इनका क्रियान्वयन करने का प्रयास करें।

मॉक ड्रिल के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने "जय हिंद" एवं "भारत माता की जय" के नारे के साथ भारतीय सेना को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी निष्ठा एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। गोरखपुर में नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, तथा नागरिकों को संकट की स्थिति में सही एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल उन सभी लोगों के लिए एक मूल्यवान अनुभव साबित हुई जो संकट के समय सुरक्षा के बारे में सीखना और तैयारी करना चाहते हैं। इस तरह की मॉक ड्रिल न केवल नागरिकों को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करती है, बल्कि उन्हें आपातकालीन स्थितियों में आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करती है।

Location : 

Published :