गोरखपुर: उनवल में गूंजा “भारत माता की जय”, ऑपरेशन सिंदूर के हीरो तेज प्रताप चौधरी का हुआ ऐतिहासिक सम्मान

गोरखपुर:-उनवल में गूंजा “भारत माता की जय”, ऑपरेशन सिंदूर के हीरो तेज प्रताप चौधरी का हुआ ऐतिहासिक सम्मान,पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद के बिधान सभा सहजनवां क्षेत्र उनवल में देशभक्ति के ज्वार से क्षेत्र आज उस समय गर्व से झूम उठा जब ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक मोर्चा संभालने वाले जांबाज सपूत तेज प्रताप चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।

यह ऐतिहासिक सम्मान समारोह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्री मनोज साहनी के आवास पर आयोजित किया गया, जहाँ जनसैलाब उमड़ पड़ा।

समारोह में तेज प्रताप चौधरी को फूल-मालाओं से लाद दिया गया और उनका स्वागत देशभक्ति नारों की गूंज के बीच ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ। चारों ओर "वीर जवान अमर रहें" और "भारत माता की जय" के नारों से माहौल गूंज उठा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस गौरवपूर्ण मौके पर क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य जन उपस्थित रहे जिनमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नगीना साहनी, श्री नारद यादव, श्री शंभू नाथ साहनी, श्री अर्जुन यादव, श्री सुनील यादव (सियर), श्री राकेश निषाद, और श्री ताज मोहम्मद मजनू भाई प्रमुख रूप से शामिल थे।

डाइनामाइट न्युज  संवादाता अनुसार  मनोज साहनी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा, "तेज प्रताप चौधरी जैसे सपूत ही असली भारत माता के लाल हैं। उनके साहस ने न केवल क्षेत्र को, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह आयोजन उनके शौर्य को प्रणाम करने का एक विनम्र प्रयास है।"

समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की वीरता की खूब सराहना हुई। उपस्थित जनसमूह ने इस अवसर पर देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और पूरे वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।

यह आयोजन सिर्फ एक सैनिक के सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश था — "हमारे सपूतों पर हमें गर्व है, और देश की रक्षा के लिए हर दिल भारतीय सेना के साथ है।"

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 19 May 2025, 9:53 PM IST