गोरखपुर हत्या मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विश्वकर्मा चौहान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 September 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर के निर्देश पर और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

मामले का विवरण

शाहपुर थाना पुलिस के अनुसार, यह हत्या की घटना 03 सितंबर 2025 को हुई थी। आरोपी विश्वकर्मा चौहान, जो कि गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर 2, चौहान टोला का निवासी है, ने वादिनी की मां को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने वादिनी की तहरीर पर शाहपुर थाने में मुकदमा संख्या 422/2025 के तहत मामला दर्ज किया। इस हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, और पुलिस ने मामले की त्वरित जांच शुरू कर दी।

कुख्यात अपराधी पर सख्ती, गोरखपुर में इरशाद अहमद को दुराचारी करार; हिस्ट्रीशीट खोली गई

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

Img- Internet

पुलिस अधीक्षक (नगर) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विश्वकर्मा चौहान है, जो पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए। अभियुक्त के खिलाफ पहले से दर्ज मामले में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।

पुलिस टीम की तत्परता

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, उपनिरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, रविंद्रनाथ चौबे, सुदीप सिंह, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, जय प्रकाश यादव, गौरव यादव, सोनू यादव और प्रवीण कुमार शामिल थे। पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता के कारण ही इस जघन्य अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो पाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना: पति ने बीच बाजार पत्नी को मारी गोली, इलाके में सनसनी

Location :