हिंदी
लोनी के सिरोली गांव के रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में ज़हर खाकर सनसनी फैला दी। उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर
Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के सिरोली गांव निवासी और कारगिल युद्ध के योद्धा रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में ज़हरीला पदार्थ खा लिया। घटना से हड़कंप मच गया और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सतबीर गुर्जर ने आरोप लगाया कि लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है।