सोनभद्र में बंद ढाबे के पास ट्रेलर से निकला गांजा का जखीरा, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने उड़ीसा से यूपी में गांजा सप्लाई कर रहे तस्कर को धर दबोचा। बरामद माल की कीमत करीब 22.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 July 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रेलर में बने गुप्त बॉक्स से 92 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य वांछित तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 22 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के बभनी-मुर्धवा रोड पर स्थित एक बंद केरल ढाबा के पास की है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक ट्रेलर सोनभद्र के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की ओर जा रहा है।

सोनभद्र में 92 किलो गांजा बरामद

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान तेज किया। इसी दौरान संदिग्ध ट्रेलर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। पहली नजर में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन गहन तलाशी में ट्रेलर के तल में बने गुप्त बॉक्स से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। ट्रेलर के अंदर छिपाए गए गांजे को इस तरह छिपाया गया था कि साधारण जांच में पकड़ा न जा सके, लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

ट्रेलर के गुप्त बॉक्स से उठा पर्दा

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिलीं। आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लाकर प्रतापगढ़ जिले में खपाने की योजना थी। वहां से इसे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी सप्लाई किया जाना था। तस्कर लंबे समय से इस रूट का इस्तेमाल कर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।

Ganja Smuggling in Sonbhadra

घटना की जानकारी देते एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ट्रेलर का मालिक राजकुमार और फुलेन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने खास तौर पर गांजा तस्करी के उद्देश्य से यह ट्रक खरीदा था। ट्रेलर के भीतर तस्करी के लिए गुप्त बॉक्स तैयार करवाया गया था, जिससे गांजे को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सके।

गांजा तस्करी के लिए खरीदा था ट्रेलर

पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के अलावा दो अन्य वांछित तस्करों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस अन्य जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।

Location : 

Published :