हरदोई में श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, चिट फंड कंपनी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये

हरदोई में करोड़ों रुपये की ठगी को लेकर श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 June 2025, 9:44 AM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं आपको बता दें अभिनेता पर आरोप है कि एक चिट फंड कंपनी के प्रमोटर थे और उनके नाम पर लोगो को रकम दोगुनी होने का लालच दिया गया। जिसके बाद कंपनी करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई, जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया और वैधानिक कार्रवाई में जुट गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि इस मामले को लेकर फिल्म जगत के मशहूर बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कंपनी द्वारा ग्रामीणों को रकम दोगुनी होने का लालच देकर ठगी की गई है। इस दौरान कंपनी लोगों से करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई है।

पीड़ित ने बताई पूरी घटना
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली के सुजनियापुर गांव के रहने वाले अमर वीर सिंह के मुताबिक वो परेली गांव में स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। 2020 में उनकी मुलाक़ात यादराम , गौरव वर्मा, कृष्ण दीक्षित, फहीम और उल्लाह से हुई। जिन्होंने अमर वीर सिंह को बताया कि LUCC (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी) नाम की कंपनी पूरे भारत में कम समय में निवेशकों का पैसा दुगना करती है और इसके प्रमोटर फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े हैं।

अमर वीर सिंह को दिया यह लालच
उन्होंने यह भी बताया कि उनसे कहा गया कि यदि वो इस कंपनी में लोगों का पैसा निवेश करवाते हैं तो उन्हें एक मोटा कमीशन भी मिलेगा और उन्हें परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र पर नियुक्त भी कर दिया जाएगा। लेकिन उससे पहले उन्हें अपना और अपने परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश करना होगा। जिसके बाद अमर वीर सिंह ने अपना और अपने कई परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश किया और कंपनी ने उसे परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र का प्रबंधक बना दिया।

अमर वीर सिंह ने बीस लाख रुपए कराए कंपनी में निवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमर वीर सिंह ने करीब बीस लाख रुपए कंपनी में निवेश कराए। इस दौरान उन्होंने कम समय में रुपए दोगुना करने एफडी , आरडी, सुकन्या समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से निवेश कराया। कंपनी के झांसे में आए सैकड़ों लोगों ने अपनी जमा पूंजी कंपनी में निवेश कर दी और समय पूरा होने पर कंपनी सभी का पैसा लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। पीड़ित अमरवीर सिंह ने कंपनी के कई लोगों से पैसा वापसी के लिए सम्पर्क किया लेकिन किसी ने भी पैसा वापस नहीं किया।

Police FIR Copy

पुलिस एफआईआर कॉपी

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जिसके बाद अमर वीर ने पुलिस से संपर्क किया और उनकी तहरीर पर LUCC कंपनी के समीर अग्रवाल और उनकी पत्नी सानिया ,आर.के. शेट्टी ,संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े , पंकज अग्रवाल ,शबाब हाशिम ,जुल्फिकार अहमद ,यादराम राजपूत , गौरव वर्मा , कृष्ण दीक्षित ,फहीम उल्लाह ,राजी उल्लाह , सनत राजपूत ,उत्तम सिंह और उसकी पत्नी माया सिंह के खिलाफ धारा 419 और 420, 406 ,504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं और 'पुष्पा' फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज दी है. फिलहाल पुलिस ने शाहाबाद कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कंपनी के सीएमडी समीर अग्रवाल और प्रमोटर श्रेयस तलपड़े समेत 16 लोगों शामिल हैं। पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Location : 

Published :