गाजीपुर में चार लोगों की मौत, समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन पहुंचेगा पीड़ितो का दर्द बांटने

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में चार लोगों की अकाल मौत के बाद समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 May 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद में चार लोगों की अकाल मौतों के बाद माहौल गमगीन है, दरसल बुधवार को मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से दर्दनाक हादसा हो गया। सात लोग करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिपनार गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान झंडा लगा रहे सात लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

सपा पहुंचेगी दर्द बांटने

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 24 मई को गाजीपुर जायेगा। जनपद गाजीपुर के विधान सभा क्षेत्र जंगीपुर के ग्राम नरवर, मरदह में काशीदास बाबा पूजन की तैयारी के समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। शोकाकुल परिवारों से मिलने प्रतिनिधि मण्डल ग्राम नरवर जनपद गाजीपुर पहुंचेगा।

प्रतिनिधि मण्डल

सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद अफजाल अंसारी, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक वीरेन्द्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काशीनाथ यादव, विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव आदि सदस्य पीड़ितों के शोकाकुल परिवारों से मिलकर दर्द साझा करेंगे।

ऐसे हुआ थी हादसा

बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे लोग काशीदास पूजन की तैयारी कर रहे थे। 11 बजे से आयोजन होता तय था। इस पूजा में आसपास के जिले के लोग भी हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए थे। पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे। बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेशन लाइन से टच हो गया।

इस हादसे में एक बाद एक लोग झुलसते गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायलों को मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी रहा।

दूसरी तरफ, हादसे की सूचना पाकर माैके पर एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की माैत हुई थी।

Location : 
  • Ghazipur

Published : 
  • 22 May 2025, 2:33 PM IST

Advertisement
Advertisement