बुलंदशहर में अनुज हत्याकांड: चार आरोपियों को जेल भेज 24 घंटे में किया खुलासा, माचिस के कारण हुआ था विवाद

थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंद्री कुंज कॉलोनी में बुधवार देर रात मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जिले में माचिस मांगने को लेकर हुए झगड़े में चार युवकों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक युवक अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी शोभित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भरत, प्रभात और दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा और लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

बुधवार रात अनुज और शोभित मोहल्ले में किसी काम से निकले थे। तभी वहां मौजूद चार युवकों से माचिस मांगने को लेकर बहस हो गई। बहस ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और तमंचे की वट से अनुज और शोभित पर हमला कर दिया। हमले में अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शोभित बुरी तरह घायल हो गया।

जांच के दौरान 4 आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। गुरुवार को एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है। घटना में प्रयुक्त तमंचा और अन्य हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं।

पुलिस का बयान

डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली घटना है, जिसमें एक युवक की जान गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में आगे की सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Location :