फतेहपुर में गोदाम से गेहूं चोरी का खुलासा: चार आरोपियों को गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

फतेहपुर पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 June 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी गोदाम से बड़े पैमाने पर गेहूं की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। तपनी गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह के गोदाम से करीब 32 कुंतल गेहूं चोरी हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना का खुलासा शनिवार को पुलिस ने किया। पुलिस ने दबिश देकर तुरंत ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, करेरा गांव निवासी भोला की दी हुई सूचना पर कार्रवाई की। भोला ने बताया कि वह एक जून की रात करीब 11 बजे एक कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी उसने देखा कि तपनी गांव का सोनू सैनी, हरिहरगंज निवासी अच्छन, शमीम और एक अन्य व्यक्ति मिलकर गेहूं ले जा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर तुरंत ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ और सामान की बरामदगी

बता दें कि आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया और बताया कि उनका मकसद गेहूं को बिंदकी मंडी में बेचने का था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 99 किलो गेहूं, 3,200 रुपये नकद, और एक ई-रिक्शा भी बरामद किया।

कोर्ट में पेशी और कानूनी कार्रवाई

आपको बता दें कि, पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, एक नाबालिग आरोपी पाया गया, जिसे बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह कार्रवाई ग्रामीणों की चोरी रोकने की मांग और पुलिस की तत्परता का परिणाम है।

पुलिस की भूमिका और आगे की जांच

थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण होने की उम्मीद है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इन आरोपियों का किसी बड़े गिरोह से संबंध है या नहीं। ग्रामीणों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाओं की जानकारी पुलिस को दें ताकि मिलकर इन अपराधों को रोका जा सके। पुलिस भी अब इस मामले में और अधिक जांच कर रही है ताकि किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सके।

Location : 

Published :