मां शेरावाली के दरबार पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, दुर्गा पूजा पंडालों की भव्यता को सराहा

नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सिसवा कस्बे के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। मां शेरावाली के दर्शन कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और आयोजकों की सराहना की।

Siswa/Maharajganj: नवरात्रि पर्व पर पूरे क्षेत्र में भक्ति का उत्साह चरम पर है। इस पावन अवसर पर पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने रविवार को सिसवा कस्बे के कई दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया और मां शेरावाली के दरबार में मत्था टेका। उन्होंने भक्तिभाव के साथ मां की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की मंगलकामना की।

पूर्व मंत्री का पहला पड़ाव

पूर्व मंत्री का पहला पड़ाव रहा रोडवेज बस स्टैंड दुर्गा पूजा सेवा समिति का पंडाल, जहां समिति अध्यक्ष राकेश उर्फ रिकू सिंह ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने मां मैहर देवी, ज्वाला देवी और बाबा अमरनाथ की भव्य झांकियों के दर्शन किए।

श्री रामजानकी मंदिर समिति पहुंचे

इसके बाद वे श्री रामजानकी मंदिर समिति पहुंचे। समिति अध्यक्ष मनोज केसरी और महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने उन्हें पंडाल की विशेष झांकी से अवगत कराया। यहां मां शेरावाली के साथ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

Former minister Sushil Kumar Tibdewal in the court of the mother

मां के दरबार में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल

इसके बाद सुशील टिबड़ेवाल ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री बाल दुर्गा-पूजा सेवा समिति का दौरा किया। समिति अध्यक्ष गंगासागर जायसवाल और संयोजक रोशन मद्धेशिया ने उन्हें “ऑपरेशन सिंदूर” की अनूठी थीम से सजाए गए पंडाल का अवलोकन कराया। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस थीम और पंडाल की भव्यता की पूर्व मंत्री ने जमकर सराहना की।

आयोजकों को बधाई

Former minister Sushil Kumar Tibdewal in the court of the mother (1)

दुर्गा पूजा सेवा समिति बस स्टेशन रोड पर बैठे पूर्व मंत्री

Maharajganj News: महराजगंज में कुड़हन नाले के किनारे मिली महिला की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

पूर्व मंत्री के दौरे के दौरान पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग उनके साथ मां के जयकारे लगाते हुए नजर आए। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला सचिव अंशुमान पांडेय, प्रमोद शर्मा, शैलेंद्र अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 October 2025, 12:34 PM IST