

जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्रमपुर वन पीट में गश्त के दौरान वन दरोगा वृजेश चन्द्र राव पर लकड़ी माफियाओं ने कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह बचाव कर उन्होंने अपनी जान बचाई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी मौजूद है। पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
थाना पुरंदरपुर
Maharajganj: जंगलों की सुरक्षा में जुटे वनकर्मी अब खुद अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। रविवार को फरेंदा रेंज के खुर्रमपुर वन पीट में तैनात वन दरोगा वृजेश चन्द्र राव पर लकड़ी माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से किए गए इस हमले में वन दरोगा बाल-बाल बचे, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक, 24 अगस्त 2025 को दोपहर में वन दरोगा वृजेश चन्द्र राव अपने प्रभार के कंपार्टमेंट नंबर-10 में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कोमल चौराहे से चंदनपुर मार्ग पर पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन लोग कुल्हाड़ी से गिरे हुए वृक्ष को काट रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही उन्होंने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तभी आरोपी जयभारत निषाद पुत्र वासुदेव निषाद निवासी खुर्रमपुर टांगिया ने कुल्हाड़ी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वन दरोगा ने किसी तरह बचाव कर अपनी जान बचाई, लेकिन आरोपी वहीं नहीं रुके। तीनों ने मिलकर उन्हें पकड़ लिया और डंडा छीनकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वन दरोगा को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना पर वृक्षारोपण श्रमिक पवन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी मौजूद है, जो मामले को और गंभीर बनाता है।
वन दरोगा ने थाना पुरंदरपुर में तहरीर देते हुए आरोपियों पर जान से मारने की कोशिश, गाली-गलौज, मारपीट और अवैध पेड़ कटान जैसी धाराओं में सख्त कार्रवाई की मांग की है