

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की वांछित अपराधी से चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की वांछित अपराधी से चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। जमपद के रसूलपुर पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश घायल हो गया जिसको इलाज के के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरापी के खिलाफ जयपुर, आगरा और जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट के एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा साहिबे आलम उर्फ लाला निवासी गली नंबर सात 30 फुटा रोड रसूलपुर है।
घेराबंदी कर पकड़ा
शुक्रवार रात 12 बजे रसूलपुर पुलिस को सूचना मिली की साहिबे आलम मोढ़ा से हाजिपुरा की ओर बाइक से जा रहा है। इस पर पुलिस ने रास्ते में घेरेबंदी की। वह बाइक से आते दिखा तो पुलिस ने रोका। इस पर बदमाश बाइक मोड़कर भागने का प्रयास में गिर गया। पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो तमंचे से फायर करने लगा। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। साहिबे आलम ने गिरोह बना रखा है।
15 दिन पहले हुई चोरी में तलाश
पुलिस 15 दिन पहले आसफाबाद में हुई चोरी के मामले में पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। छह माह पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया।