

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बढ़ता क्राइम ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी नगरिया का है, जहां शुकवार को बदमाश ने मजदूर को गोली मार दी।
कोतवाली थाना
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बढ़ता क्राइम ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी नगरिया का है, जहां शुकवार को बदमाश ने मजदूर को गोली मार दी। गोली लगने से घायल मजदूर को पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया।
हैरानी और पुलिस की नाकामी आलम यह है कि अभियुक्त पहले भी फायरिंग की घचना को अंजान दे चुका है, जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में पंजीकृत था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुकदमे में समझौता न करने पर गोली चलाई गई है, आरोपी सहित दो अन्य लोगों पर भी फायरिंग का आरोप लगाया गया हैं।
घायल अधेड़ थाना भोगांव परिसर में मजदूरी का काम करता था, लेकिन आज सुबह जब काम की तलाश में घर से निकला तभी बदमाशों ने ताबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल मजदूर को पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया।
सीओ सिटी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह ने बताया मजदूर पर फायरिंग का मामला सामने आया है, पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश करेगी। गोली लगने से घायल मजदूर को पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया।
फिलहाल घायल का इलाज जारी है, साथ ही पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
तीन दिन पहले बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़
मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम को गांजा तस्करों से मुठभेड़ में सफलता मिली थी। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की कार में सवार दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे की है। औछा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम सकीट रोड पर नगला कन्ही गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार आई। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया और लखौरा की ओर भाग निकले थे।