

शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव, जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का पैतृक गांव है, वहां बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की यह घटना गांव के ही एक प्रधान पद के उम्मीदवार मोहित के घर पर हुई।
मुजफ्फरनगर में बदमाशों का आतंक
मुजफ्फरनगर: शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव, जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का पैतृक गांव है, वहां बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की यह घटना गांव के ही एक प्रधान पद के उम्मीदवार मोहित के घर पर हुई। तीन गाड़ियों और एक बुलेट बाइक पर सवार होकर आए लगभग 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने मोहित के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की।
विरोध करने पर बदमाश अपने वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों के वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित की तहरीर पर शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
घटना के वक्त गांव में भय और दहशत का माहौल बन गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और अपने घरों में दुबक गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पहले से योजनाबद्ध लग रहा था। फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर के बाहर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं।
Video: मुजफ्फरनगर में हथियार तस्करी का बड़ा पर्दाफाश; देखें वीडियो
पीड़ित मोहित प्रधान पद का उम्मीदवार है, और उसने आशंका जताई है कि यह हमला चुनावी रंजिश के चलते किया गया। मोहित का कहना है कि विपक्षी गुट लगातार उसे धमकियाँ दे रहा था और अब सीधे हमले की कोशिश की गई है।
मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के गांव कुटबा में 15-20 बदमाशों ने मोहित के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। #Muzaffarnagar #ChasingJustice pic.twitter.com/ZuOoosdDrd
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 17, 2025
जब मोहित और उसके परिजनों ने बदमाशों का विरोध किया, तो वे घबरा गए और अपने वाहन – तीन चारपहिया और एक बुलेट – मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इन वाहनों को कब्जे में ले लिया है और उनके नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित की तहरीर पर नामजद व अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।