

आग लगते ही थाना परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। मालखाने से उठते धुएं और धमाकों की आवाजें सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
बुलंदशहर थाने में लगी आग
बुलंदशहर: जिले की गुलावठी कोतवाली के मालखाने में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे थाने में जमा लाखों रुपये की माल-मुकदमा संपत्ति जलकर खाक हो गई। खास बात यह रही कि मालखाने में अवैध पटाखों की बड़ी खेप भी रखी गई थी, जिसमें आग लगते ही लगातार जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं। इससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग लगते ही थाना परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। मालखाने से उठते धुएं और धमाकों की आवाजें सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। स्थानीय पुलिसकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते स्थिति काबू से बाहर होती गई। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे आग ने और भी विकराल रूप ले लिया।
कैसे हुआ हादसा?
गुलावठी पुलिस ने हाल ही में अवैध रूप से रखी गई भारी मात्रा में आतिशबाजी जब्त की थी, जिसे कानूनी कार्यवाही के तहत मालखाने के एक कक्ष में सुरक्षित रखा गया था। इसी आतिशबाजी में अचानक आग लग गई। जिससे लगातार विस्फोट होने लगे। आग की लपटों ने देखते ही देखते आसपास रखे अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, जब्त सामग्री, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी चपेट में ले लिया।
एक सिपाही झुलस गया
अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में माना है कि आग आतिशबाजी से लगी। हालांकि सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने की बात कही जा रही है। फिलहाल थाना परिसर को खाली कर दिया गया है और पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरे में हैं। इस हादसे में एक सिपाही झुलस गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।