

शुक्रवार की सुबह जिले में एक बड़ा अग्निकांड हुआ है। जिसमें करोड़ों रुपये का माल जल गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा की पेंट फैक्ट्री में अग्निकांड
नोएडा: सेक्टर-2 स्थित एक पेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसका काला धुआं 5 किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियां पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना सेक्टर-2 की डी-93 स्थित 'शम पेंट्स इंडस्ट्री' की है। सुबह करीब 5 बजे फैक्ट्री के ऊपरी तल से आग की लपटें उठती देखी गई। आग की सूचना फैक्ट्री के गार्ड ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही थाना फेज-1 पुलिस और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। फैक्ट्री में पेंट और केमिकल की भारी मात्रा में मौजूदगी के चलते आग तेजी से फैल गई। फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे के समय फैक्ट्री बंद थी
आग लगने के वक्त फैक्ट्री बंद थी और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री के गार्ड की सतर्कता ने एक बड़ी जनहानि टाल दी। गार्ड ने जैसे ही धुआं उठता देखा। तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जिससे तेजी से रेस्पॉन्स किया जा सका।
आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सावधानी के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया गया। उन फैक्ट्रियों की दीवारों पर लगातार पानी का छिड़काव किया गया, जिससे आग फैलने का खतरा न रहे।
नुकसान का आकलन जारी
दमकल कर्मियों ने सुबह करीब 8:00 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। फिलहाल फैक्ट्री को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का पेंट और केमिकल जल कर खाक हो चुका है।