Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: शादी में डीजे पर तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरमंगतपुर नरवा गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर: शादी में डीजे पर तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरमंगतपुर नरवा गांव से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर अवैध तमंचे लहराते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वीडियो मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक फिल्मी गानों पर झूमते हुए अपने हाथों में तमंचे लहरा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद लोग उन्हें रोकने के बजाय उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे हैं। इससे साफ होता है कि ग्रामीणों में कानून का डर नाममात्र का भी नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी होने पर खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि डांस के दौरान असलहे लहराने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।

कोतवाल ने स्पष्ट किया कि यह कृत्य कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है और इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध हथियार रखने, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने और शांति भंग करने के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में भय और अराजकता का वातावरण बनाती हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराता है तो उस पर शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है।

फिलहाल पुलिस वीडियो की पुष्टि, स्थान की पहचान और आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Exit mobile version