Fatehpur Sikri Crime: फतेहपुर सीकरी में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब कागारौल बाईपास के पास युवक का शव मिला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2025, 6:47 AM IST
google-preferred

फतेहपुर सीकरी : आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से शुक्रवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। कागारौल बाईपास के पास डूरा मोड़ रोड पर एक युवक का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा, जिसके पास एक बाइक भी पड़ी थी। यह नजारा देख लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान फाइनेंसर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। युवक के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई। उनका कहना है कि युवक का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही उसकी कोई रंजिश थी, ऐसे में इस तरह की घटना सामान्य दुर्घटना नहीं हो सकती।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

पुलिस अब दो एंगल से जांच कर रही है। पहला, क्या यह सड़क हादसा था जिसमें युवक की जान चली गई, या फिर यह एक सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। घटनास्थल के हालात और बाइक की हालत देखकर पुलिस को भी शक है कि मामला महज हादसा नहीं हो सकता। शव के पास किसी तरह का खून गिरा होना, बाइक के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति जैसे कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

परिजनों ने की न्याय की मांग 

साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि युवक किस तरफ से आया था, उसके साथ कोई और भी था या नहीं। फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Location :