Fatehpur News: जल जीवन मिशन की टंकी का स्टार्टर 15 दिन से खराब, 35 सौ की आबादी में पेयजल संकट गहराया

असोथर विकासखंड के कौंडर गांव में जल जीवन मिशन शक्ति के तहत बनी पानी की टंकी का स्टार्टर पिछले 15 दिनों से फुंका पड़ा है। इससे पूरे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक स्टार्टर की मरम्मत नहीं हो सकी है।

Updated : 9 October 2025, 5:46 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  असोथर विकासखंड के कौंडर गांव में जल जीवन मिशन शक्ति के तहत बनी पानी की टंकी का स्टार्टर पिछले 15 दिनों से फुंका पड़ा है। इससे पूरे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। करीब 3,500 की आबादी वाले इस गांव में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक स्टार्टर की मरम्मत नहीं हो सकी है।

प्रधान प्रतिनिधि पी.के. गुप्ता ने बताया कि मोटर खराब होने के बाद जिले सहित दूसरे जिले से भी मिस्त्रियों को बुलाकर ठीक कराने की कोशिश की गई, लेकिन यह आधुनिक स्तर की मोटर है। इसमें एक विशेष चिप लगी है, जिसे सामान्य मिस्त्री ठीक नहीं कर पा रहे हैं। हमने इसकी जानकारी विभाग को दे दी है और जल्द समाधान की उम्मीद है।

फतेहपुर पंचायत भवन में बवाल: वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत, कई घायल

ग्रामीणों की पीड़ा

गांव के निवासी रामप्रकाश सिंह ने बताया कि पंद्रह दिन से पानी की टंकी से एक बूंद पानी नहीं आ रहा। लोग हैंडपंप या कुआं का पानी पीने को मजबूर हैं। गृहिणी सावित्री देवी ने कहा कि सुबह से शाम तक बर्तन लेकर पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में भी दिक्कत होती है।

राजेश कुमार ने कहा कि टंकी बनने के बाद गांव वालों को बड़ी उम्मीद थी कि अब पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन अब वही टंकी सिरदर्द बन गई है। सीमा देवी ने कहा, गर्मी में तो पानी का संकट और बढ़ जाएगा। प्रशासन को तुरंत इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

विकासखंड अधिकारी का बयान

ज्वाइंट विकासखंड अधिकारी असोथर कमलेश कुमार ने बताया कि कौंडर गांव में स्टार्टर खराब होने की सूचना मिली है। संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यदि स्टार्टर तकनीकी रूप से जटिल है, तो विभागीय इंजीनियरों की टीम भेजी जाएगी ताकि जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल की जा सके।

UP Crime: फतेहपुर में ससुराल जा रहे युवक को चोरी के शक में उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा कोहराम

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने जिला/ब्लॉक प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगी आधुनिक स्टार्टरों की नियमित जांच और मरम्मत के लिए विशेष तकनीकी दल तैनात किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से राहत मिल सके।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 9 October 2025, 5:46 PM IST

Advertisement
Advertisement