फतेहपुर पंचायत भवन में बवाल: वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत, कई घायल

फतेहपुर के बरई खुर्द गांव में सहकारी समिति सदस्यता अभियान के दौरान वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला नियंत्रित कर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Updated : 7 October 2025, 2:57 PM IST
google-preferred

Fatehpur: थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव में सोमवार दोपहर को पंचायत भवन में सहकारी समिति की सदस्यता अभियान के दौरान भारी हंगामा हो गया। वर्तमान प्रधान प्रभा देवी और पूर्व प्रधान चंद्रदेव पाल के बीच शुरू हुई कहासुनी जल्द ही हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे चलाए, जिससे कई लोग घायल हो गए और पंचायत भवन में अफरातफरी का माहौल बन गया।

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

जानकारी के अनुसार, सहकारी समिति की सदस्यता अभियान के तहत पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें गांव के लोगों को सदस्यता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी दौरान वर्तमान प्रधान प्रभा देवी अपने पति संतलाल पाल और समर्थकों के साथ पहुंची। थोड़ी देर बाद पूर्व प्रधान चंद्रदेव पाल अपने पक्ष के लोगों के साथ मौके पर आ पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच सदस्यता और पद को लेकर पुराना विवाद था, जो इस बैठक के दौरान फिर सामने आ गया।

मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कहते-कहते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने आपस में लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पंचायत भवन में भगदड़ मच गई और अफरातफरी फैल गई। महिलाओं समेत कई ग्रामीणों ने भी एक-दूसरे पर हमला बोल दिया।

Fatehpur News: तालाब में मिला अधेड़ का शव, गहराया राज तीन दिन से था लापता

मौके पर अफरातफरी, कई घायल

झगड़े के दौरान कई लोग चोटिल हुए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष किसी भी तरह के समझौते को तैयार नहीं थे। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत डायल 112 के माध्यम से थाने को खबर दी गई। पुलिस टीम जल्द मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रही। घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सूत्रों की मानें तो यह झगड़ा सहकारी समिति की सदस्यता और पद को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा था। दोनों पक्ष पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार यह आमना-सामना हिंसक हो गया। पंचायत भवन में होने वाली बैठक को लेकर भी पहले से ही तनाव था, जो इस बार फूट-फूटकर बाहर आ गया।

Fatehpur News: क्राइम पेट्रोल से ली हत्या की सीख, सौतेले भाई ने रची खौफनाक साजिश

पुलिस कार्रवाई और जांच

थरियांव थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं बार-बार हो सकती हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 October 2025, 2:57 PM IST