Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Murder: आंख में तेजाब डालकर युवक की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया, गांव में फैली सनसनी

फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Fatehpur Murder: आंख में तेजाब डालकर युवक की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया, गांव में फैली सनसनी

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा गांव में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर बबूल के पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय पुत्तन यादव पुत्र रामभवन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है।

परिजनों के मुताबिक, दो दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने पुत्तन के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि पहले उसकी आंख में तेजाब डालकर उसे अंधा किया गया, फिर बेरहमी से हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ समेत थरियांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू किए। घटना स्थल के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।

थरियांव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सके।

पुत्तन यादव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां और बहनें बेसुध हैं तो वहीं गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह घटना फतेहपुर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल खड़े कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

आरोपी लोगों ने दोबारा की थी मारपीट

घटना के बाद सभी लोग गांव के कुछ संभ्रांत लोगों के बीच बैठकर आपसी सुलह समझौता कर लिए थे। मंगलवार  दोपहर लगभग दो बजे गांव के ही उपरोक्त लोगों ने भाई के साथ फिर से दोबारा मारपीट की थी। इससे भाई आहत हो गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी हिलाहवाई करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार रात लगभग 10 बजे भाई खाना खाकर बिना बताए कहीं चला गया।

Exit mobile version