

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लाइसेंसी पटाखा निर्माता के घर विस्फोट से हड़कंप मच गया। पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए, पत्नी की मौत, और पति की हालत नाजुक। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहपुर में लाइसेंसी पटाखा बनाने के दौरान धमाका
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित बारह मील जमरावा मोड़ के पास रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक लाइसेंसी रवाइस कारीगर के घर अचानक जोरदार धमाका हो गया। बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि घर की छत और दीवार तक उड़ गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र पासवान (उम्र 45 वर्ष) जो कि लाइसेंसधारी पटाखा बनाने का कार्य करता था, अपने घर पर पटाखे की सामग्री तैयार कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी विमला (उम्र 40 साल) भी घर में मौजूद थी। सुबह करीब 9:30 बजे अचानक विस्फोटक पदार्थ तैयार करते समय तेज धमाका हो गया। धमाके से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और घायल दंपति को मलबे से बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
Fatehpur News: सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर किया इस्तेमाल, दर्ज हुआ केस
हुसैनगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक थी। इलाज के दौरान पत्नी विमला की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र पासवान का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर की छत और दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर स्थानीय राजस्व व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
Fatehpur News: सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर किया इस्तेमाल, दर्ज हुआ केस
ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, इसकी जांच की जा रही है।