गांवों में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार! फतेहपुर की पंचायतों में मनमानी, फर्जी ठेकेदारों को दिया जा रहा ठेका

फतेहपुर के हुसैनगंज क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिवों पर फर्जी ठेकेदारों को बढ़ावा देकर घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाया है।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले के हुसैनगंज क्षेत्र के भिटौरा विकासखंड की कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद पंचायतों में कार्य पारदर्शी तरीके से नहीं किए जा रहे और ठेकेदारी प्रथा को खुला बढ़ावा दिया जा रहा है।

फर्जी ठेकेदारों को मिल रहा अनुचित लाभ
बसोहनी, करमचंदपुर सांडा, और टांडा जैसी पंचायतों में ग्राम प्रधानों और सचिवों द्वारा बाहरी ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुँचाने का आरोप है। ग्रामीणों के अनुसार, रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र के एक ठेकेदार को विशेष रूप से संरक्षण प्राप्त है, जो भिटौरा ब्लॉक में वर्षों से काम कर रहा है। ये ठेकेदार बिना किसी स्थानीय भागीदारी के निर्माण कार्य कराते हैं, जिनमें घटिया सामग्री का जमकर प्रयोग हो रहा है।

टांडा गांव में धंसी नई सड़क
विशेषकर ग्राम पंचायत टांडा के टांडा गांव में दो माह पूर्व 110 मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हुआ था, जिसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें घटिया ईंटों, कम मात्रा में गिट्टी और कमजोर बॉक्सिंग का प्रयोग किया गया है, जिसके कारण सड़क कई स्थानों पर धंस गई है।

ग्रामीणों की चेतावनी, डीपीआरओ से की शिकायत
ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) से शिकायत दर्ज कराई है और चेतावनी दी है कि यदि ठेकेदारी प्रथा पर रोक नहीं लगी तो वे मुख्यमंत्री पोर्टल पर औपचारिक शिकायत करेंगे। उनका कहना है कि जब तक ग्राम सभा के पारदर्शी निर्णयों के तहत कार्य नहीं होगा, भ्रष्टाचार रुकने की कोई संभावना नहीं है।

प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
इस पूरे प्रकरण ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि प्रशासन जल्द इस मामले की जांच करेगा और दोषी प्रधानों, सचिवों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 3 August 2025, 3:43 PM IST