Fatehpur: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अनाथ युवक मोहम्मद शाकिर ने अपने ही चाचा मोहम्मद यूनुस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। युवक ने थाना सुल्तानपुर घोष में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित मोहम्मद शाकिर ने बताया कि उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह अनाथ अवस्था में गांव में रह रहा है। उसने आरोप लगाया कि उसका चाचा मोहम्मद यूनुस उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा है। आए दिन गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन अब स्थिति और भयावह हो चुकी है।
शाकिर का कहना है कि बुधवार 30 जुलाई को चाचा ने उस पर डंडे से हमला किया। यदि वह मौके से भागकर जान न बचाता, तो उसकी जान जा सकती थी। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी चाचा युवक को डंडे से पीटता हुआ साफ देखा जा सकता है और युवक खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है।
पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा और आरोपी चाचा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मोहम्मद शाकिर पहले भी कई बार उत्पीड़न की शिकायत कर चुका है, लेकिन अब मामला गंभीर हो गया है।
फिलहाल सुल्तानपुर घोष पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है और पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।