Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Accident: बिंदकी में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर

फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। छीछा मोड़ के पास रात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Accident: बिंदकी में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर

Fatehpur: फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा मार्ग पर बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। छीछा मोड़ के पास रात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान कामता (45) पुत्र रघुराज निवासी ग्राम दूलापुर और कैलाश (20) पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम फरीदपुर के रूप में हुई है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में कैलाश के पिता पुत्तन (42) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसे में गंभीर चोटें आईं। मृतक कामता और घायल पुत्तन आपस में समधी बताए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

हादसे के बाद मृतकों के गांवों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Exit mobile version