बुरे फंसे मशहूर अभिनेता उत्तर कुमार: सुपरहिट गाने ‘राजी बोल जा’ की अभिनेत्री ने लगाया यौन शोषण का आरोप

इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई डिजिटल सबूत, चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा जा चुका है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 July 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: हरियाणवी संगीत और फिल्म जगत में तहलका मचाने वाले गाने ‘राजी बोल जा’ से मशहूर हुई एक युवा अभिनेत्री ने चर्चित देहाती फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और जातिगत अपमान के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में आ गया है और हरियाणवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 25 वर्षीय पीड़िता ने गाजियाबाद पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में 'राजी बोल जा' गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेता उत्तर कुमार से उनकी मुलाकात हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उत्तर कुमार ने उन्हें फिल्मों में बड़ा ब्रेक दिलाने और बाद में शादी करने का भरोसा दिलाया था। इसी भरोसे के तहत बीते तीन वर्षों में कई बार उन्हें फार्म हाउस और प्राइवेट ऑफिस में बुलाया गया, जहां शारीरिक संबंध बनाए गए।

पीड़िता का कहना है कि शुरुआत में उन्होंने उनकी बातों पर विश्वास किया। शादी और फिल्म करियर के सपने दिखाए। लेकिन जब पीड़िता ने सवाल उठाना शुरू किया तो धमकाया गया, अपशब्द कहे गए और जातिगत रूप से अपमानित किया गया।

पीड़िता का दावा, “मेरे पास सबूत हैं”

पीड़िता ने कहा कि उसके पास इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई डिजिटल सबूत, चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा जा चुका है। पीड़िता का कहना है कि उत्तर कुमार द्वारा बार-बार यह भरोसा दिलाया जाता रहा कि वे जल्द ही शादी करेंगे और अपने संपर्कों के जरिए उन्हें हरियाणवी फिल्मों में बड़े रोल दिलवाएंगे। लेकिन हकीकत में उन्होंने उनका भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया।

“मना करने पर धमकियां दी गई”

शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब पीड़िता ने संबंधों को लेकर जवाब मांगा और शादी या फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर बात की तो उत्तर कुमार ने न सिर्फ उन्हें जातिगत टिप्पणी करते हुए अपमानित किया, बल्कि धमकी दी कि अगर उन्होंने विरोध किया या ये बातें सार्वजनिक कीं तो उनका करियर खत्म कर दिया जाएगा।

डिजिटल साक्ष्यों की जांच होगी

गाजियाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, “हमें पीड़िता से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता द्वारा प्रस्तुत किए गए डिजिटल साक्ष्यों की तकनीकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

उत्तर कुमार की चुप्पी, इंडस्ट्री में मचा हड़कंप

विवाद में घिरने के बावजूद अभिनेता उत्तर कुमार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इस पूरे मामले ने हरियाणवी फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में चर्चा का माहौल बना दिया है। एक ऐसे कलाकार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगना इंडस्ट्री की साख पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 3 July 2025, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement