Etawah News: सैफई में बुजुर्ग की मौत, ट्रॉमा सेंटर पर लापरवाही का आरोप, अब परिजनों ने की यह मांग

सैफई ट्रॉमा सेंटर में एक बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने कई आरोप लगाए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Updated : 24 April 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

सैफई: सैफई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में एक बुजुर्ग की मौत के बाद लापरवाही का मामला सामने आया है। मैनपुरी जिले के नानामऊ गांव के निवासी 74 वर्षीय विजेंद्र सिंह मिश्रा को ब्रेन हैमरेज की शिकायत हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिसके बाद 22 अप्रैल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई।

परिजनों ने लगाए ये आरोप

विजेंद्र सिंह मिश्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन दो दिन तक उन्हें आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया। इसके साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई भी बार-बार बाधित होती रही। परिजनों के बार-बार आग्रह करने के बावजूद डॉक्टरों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। गुरुवार दोपहर तीन बजे मरीज की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया

मृतक की नातिन अनामिका मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। अनामिका ने बताया कि विजेंद्र सिंह मिश्रा का इलाज पहले दिल्ली में किया गया था, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें सैफई रेफर किया था, जहां उन्हें बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद थी। अनामिका ने आरोप लगाया कि सैफई के ट्रॉमा सेंटर में उनके दादा के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अस्पताल में समय पर उचित इलाज किया जाता तो उनके दादा की जान बचाई जा सकती थी।

चिकित्सा अधीक्षक का बयान

इस मामले पर सैफई विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विजेंद्र सिंह मिश्रा की स्थिति बेहद गंभीर थी और ऑपरेशन के लिए परिजनों से सहमति मांगी गई थी। लेकिन परिजनों ने ऑपरेशन के लिए सहमति नहीं दी, जिसके कारण ऑपरेशन नहीं हो पाया। चिकित्सा अधीक्षक ने यह भी कहा कि अगर कहीं कोई चूक हुई है तो मामले की जांच कराई जाएगी और अगर दोषी पाए गए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होने दी जाएगी।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 24 April 2025, 6:04 PM IST