Fake Kidnapping Exposed: फेसबुक दोस्ती बनी मुसीबत, लूट के बाद अपहरण की झूठी कहानी

आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अपहरण का रूप देने की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 5:02 PM IST
google-preferred

Agra: आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अपहरण का रूप देने की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, मोबाइल फोन, अंगूठी और नकदी भी बरामद की है।

फेसबुक दोस्ती से शुरू हुई साजिश

पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यापारी की फेसबुक के जरिए कुछ युवकों से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और इसी दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपियों ने व्यापारी को आगरा बुलाया। यहीं से लूट की साजिश को अंजाम देने की पूरी योजना बनाई गई।

फर्जी बिलिंग से करोड़ों की टैक्स चोरी, 150 से ज्यादा जीएसटी फर्मों का इस्तेमाल; यूपी से लेकर राजस्थान तक फैला था नेटवर्क

रामबाग से सुनसान चकरोड तक रचा गया ड्रामा

जांच में सामने आया कि आरोपी रामबाग क्षेत्र से व्यापारी को कार में बैठाकर सुनसान चकरोड तक ले गए। वहां उसके साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल, अंगूठी और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया। लूट के बाद आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए इसे अपहरण का मामला बताने की योजना बनाई।

फर्जी अपहरण की कहानी का भंडाफोड़

व्यापारी की ओर से अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। कॉल डिटेल, लोकेशन और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस को कई ऐसे सुराग मिले, जिनसे अपहरण की कहानी संदिग्ध लगने लगी। कड़ी पूछताछ में पूरा मामला फर्जी साबित हुआ।

सर्दियों में में फिट और एक्टिव रहने का राज सिर्फ एक आसान फूड में छुपा है, जानें चौंकाने वाले फायदे

20 घंटे में दबोचे गए पांचों आरोपी

एत्माद्दौला थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 20 घंटे के भीतर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की साजिश स्वीकार कर ली। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और सोशल मीडिया के जरिए व्यापारी को अपने जाल में फंसाया गया।

कार, मोबाइल, अंगूठी और नकदी बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई कार, व्यापारी का मोबाइल फोन, अंगूठी और नकदी बरामद की है। बरामद सामान को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फर्जी बिलिंग से करोड़ों की टैक्स चोरी, 150 से ज्यादा जीएसटी फर्मों का इस्तेमाल; यूपी से लेकर राजस्थान तक फैला था नेटवर्क

पुलिस का बयान

डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी अपहरण का था, जिसे लूट की घटना को छिपाने के लिए रचा गया था। उन्होंने बताया कि आगरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कम समय में मामले का खुलासा किया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 9 January 2026, 5:02 PM IST

Advertisement
Advertisement