

सहारनपुर जिले के देवबंद में एक पुराने पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। तेज धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र के जड़ौदा जट गांव में शनिवार सुबह एक पुराने पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब फैक्ट्री में कुछ श्रमिक काम कर रहे थे। तेज धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसमान में काले धुएं का गुबार उठता नजर आया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस भीषण हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे आसपास की इमारतें हिल गईं और फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वहीं विस्फोट के बाद के मंजर ने हर किसी को हिला कर रख दिया। घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर तक चीथड़े बिखरे हुए मिले। गांव वालों का कहना है कि शवों की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल हो गया।घटना को लेकर ग्रामीणों में डर और गुस्से का माहौल है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह धमाका महज एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में कुछ बाहरी लोग भी काम करते हैं, जो धमाके के समय सुरक्षित बच निकले, जिससे ग्रामीणों को संदेह हुआ।
दूसरी तरफ, मौके पर पहुंची देवबंद थाना पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने अफसरों को बुलाने की मांग करते हुए पुलिस को घेर लिया। इसके बाद जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घेर लिया।
ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया है। उनका कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती और असली दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे शांत नहीं बैठेंगे। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और फैक्ट्री के लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।