Etawah Judge: इटावा में जिला जज का तबादला, जानिए कौन है नया जज?

इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। इटावा जिले में नये जिला जज की पोस्टिंग हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 19 August 2025, 11:25 AM IST
google-preferred

इटावा: ये खबर आप सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। इटावा जिले में नये जिला जज की पोस्टिंग हुई है। यहां रजत सिंह जैन को नया जिला जज बनाया गया है।

राज्य में कुल 40 जनपदों के जिला जजों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में औरैया, संभल, महोबा, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद के जिला जजों का तबादला किया गया है।

औरैया, संभल, महोबा, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद के अलावा रामपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बलरामपुर, इटावा, बहराइच, वाराणसी, मेरठ, महराजगंज, बांदा, पीलीभीत, आगरा, बागपत, हापुड़, नोएडा, अमरोहा, गोंडा, फिरोजाबाद, गोरखपुर, रमाबाई नगर, बदायूं, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुज्जफरनगर, गाजियाबाद, भदोही, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, कौशांबी, मथुरा, देवरिया, हाथरस, श्रावस्ती, कैराना के जिला जज भी बदले

 इटावा में नया जज कौन

इटावा में नया जज कौन

गये हैं।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 30 April 2025, 8:18 PM IST