एटा में घने कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच अपराध की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने शहर में बाइक से गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एएसपी ने बाइक पर की पेट्रोलिंग
Etah: एटा जिले में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने बुधवार को शहर में बाइक से गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के साथ क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह और थाना कोतवाली नगर का पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने मोटरसाइकिल से शहर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया।
कोहरे की चादर में लिपटा बुलंदशहर: ठिठुरन और धुंध ने थामी रफ्तार, विजिबिलिटी बेहद कम
एटा में घने कोहरे और सर्दी के मौसम को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एएसपी श्वेताभ पाण्डेय और सीओ सिटी राजेश सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्र में बाइक से गश्त कर बाजारों व संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांची। आमजन से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की… pic.twitter.com/RItKE5QXxF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 18, 2025
गश्त के दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार, चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे रोड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर तैनात जवानों को सतर्क रहने और नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि गश्त और पैदल पेट्रोलिंग को भी प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया गया।
गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ने आम नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों से संवाद किया। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने, अपने आसपास नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर समय मुस्तैद है।
बलिया में देर रात पुलिस मुठभेड़: गौतस्कर के बाएं पैर में लगी गोली, जौनपुर का आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिसका फायदा अपराधी उठाने की कोशिश करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा लगातार गश्त, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
एएसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे देर रात अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और अपने घरों व दुकानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।