संभल के चंदौसी में अतिक्रमण, इतने मकानों और मस्जिद को हटाने का नोटिस जारी

नगर पालिका की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 16 June 2025, 5:56 PM IST
google-preferred

संभल: जनपद संभल के चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत बारिसनगर मोहल्ले में नगर पालिका की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। नगर पालिका परिषद ने इस भूमि पर बने 34 मकानों और एक मस्जिद को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। यह जमीन नगर पालिका की बताई जा रही है, जिसकी कुल क्षेत्रफल करीब साढ़े छह बीघा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मामले की शुरुआत मार्च माह में चंदौसी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान हुई थी, जब किसी स्थानीय निवासी ने जिलाधिकारी से इस अतिक्रमण की शिकायत की थी। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तहसील प्रशासन को जांच के निर्देश दिए।

मकान खाली कराने के लिए नोटिस जारी

धार्मिक स्थल का निर्माण

जांच के बाद सामने आया कि नगर पालिका परिषद की इस भूमि पर पिछले कुछ वर्षों में अतिक्रमण कर 33 मकान और एक धार्मिक स्थल (मस्जिद) का निर्माण कर लिया गया था। अब नगर पालिका परिषद ने कानूनी प्रक्रिया के तहत इन सभी निर्माणों को हटाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि अतिक्रमण पूरी तरह नगर पालिका की स्वामित्व वाली भूमि पर किया गया है, जिसे खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिद और मकानों को लेकर कोई धार्मिक या सामाजिक पक्ष नहीं देखा जा रहा, बल्कि यह पूरी तरह एक प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई है जो सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से की जा रही है।

सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पालिका परिषद अपने स्तर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी और जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह संदेश भी दिया कि किसी भी तरह का अतिक्रमण चाहे वह आवासीय हो या धार्मिक, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल है, जबकि नगर पालिका परिषद का कहना है कि कानून का पालन करते हुए उचित प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :