Encounter in Ghazipur: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद

यूपी के गाजीपुर जनपद में स्वाट और थाने की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चोर मुठभेड़ में पकड़े गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 16 June 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले की स्वाट टीम, मुहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ही बदमाशों पर कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं और ये लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली मुठभेड़ करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी का सामान बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक अंतर्जनपदीय गिरोह से जुड़ा हुआ है और आसपास के जिलों में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित था।

Encounter in Ghazipur

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

दूसरी मुठभेड़ दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि एक और शातिर चोर क्षेत्र में घूम रहा है। यहां भी पुलिस को बदमाश की घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ का सामना करना पड़ा। इस मुठभेड़ में भी बदमाश को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। हमारी टीमें सक्रिय हैं और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। गाजीपुर को अपराधमुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से लोग परेशान थे, लेकिन अब इन गिरफ्तारियों के बाद लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है। प्रशासन ने यह संदेश भी दे दिया है कि जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Ghazipur

Published : 
  • 16 June 2025, 2:54 PM IST