Site icon Hindi Dynamite News

बदायूं में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़: 25 हजार के इनामी अपराधी को लगी गोली, जवाबी फायरिंग में सिपाही भी घायल

बदायूं जनपद के सहसवान थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने सनसनी फैला दी। 25 हजार के इनामी गौ तस्कर शकील अहमद को पुलिस ने गोली मारकर दबोच लिया, वहीं मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बदायूं में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़: 25 हजार के इनामी अपराधी को लगी गोली, जवाबी फायरिंग में सिपाही भी घायल

Badaun: जिले के सहसवान थाना क्षेत्र अंतर्गत कछला मार्ग के जंगलों में सोमवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर शकील अहमद उर्फ बडडे को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक पुलिस सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी

पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौ तस्कर शकील अहमद किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए जंगल की ओर से निकलने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। कछला मार्ग के समीप जंगल में जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शकील के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

Anupama Serial Update: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएंगे बड़े ट्विस्ट, ख्याति का सच और तोषु की करतूत से मचेगा हंगामा

गौ तस्कर की पहचान और आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शकील अहमद उर्फ बडडे पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला नई बस्ती, शहवाजपुर कस्बा सहसवान के रूप में हुई है। वह कुछ समय पहले गुलजार के खेत में मिले गोवंशीय पशुओं के अवशेषों की घटना में वांछित था और फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बरामद हथियार और कारतूस

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शकील के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस (नाल में फंसा हुआ) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में शकील ने बताया कि उसे पता था कि पुलिस उसकी तलाश में है, इसलिए वह लगातार छिपता फिर रहा था और मौके की तलाश में था कि कहीं दूर भाग सके।

आधी रात को गोलियों की आवाज से गूंजा बांदा जिला, एक बदमाश हुआ लंगड़ा; तीनों पहुंचे हवालात

पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन गौ तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी आरोपी गोवंशीय पशुओं को काटकर अवैध रूप से मांस की बिक्री करते थे। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

घायल सिपाही भी अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए सिपाही का नाम फिलहाल उजागर नहीं किया गया है। दोनों घायल (गौ तस्कर शकील और सिपाही) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौ तस्करी के मामलों में अब तक कई अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version